लोकसभा चुनाव में राम जी करेंगे बेड़ा पार! इन भाजपा नेताओं को मिली मंदिर में आयोजनों की जिम्मेदारी |

लोकसभा चुनाव में राम जी करेंगे बेड़ा पार! इन भाजपा नेताओं को मिली मंदिर में आयोजनों की जिम्मेदारी

भाजपा हाई कमान ने सभी सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को अपने क्षेत्र के लोगों को जोड़ते हुए मंदिरों में भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारा और सफाई अभियान चलाने का टास्क दिया है ।

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2024 / 07:05 PM IST
,
Published Date: January 15, 2024 7:05 pm IST

ram mandir pran pratishtha: रायपुर। इस बार के लोकसभा चुनाव में राम जी करेंगे बेड़ा पार की उम्मीद पर भाजपा ने विधायक और सांसदों को रामोत्सव को भव्य बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा हाई कमान ने सभी सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को अपने क्षेत्र के लोगों को जोड़ते हुए मंदिरों में भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारा और सफाई अभियान चलाने का टास्क दिया है ।

कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के पहले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक इवेंट के रूप में आयोजित कर लोकसभा में इसका फायदा लेने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। रायपुर के सांसद सुनील सोनी चंदखूरी स्थित कौशल्या माता मंदिर में 22 तारीख को भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की तैयारी में है। तो वहीं कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में विशेष साज सज्जा कर वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने जा रहे हैं ।

read more:  अफगानिस्तान में करीब एक लाख बच्चों को मदद की सख्त जरूरत : यूनीसेफ

विधायक पुरंदर मिश्रा ने जगन्नाथ मंदिर में और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने हनुमान मंदिर में भंडारा और भव्य आयोजन की तैयारी की है । मंत्री केदार कश्यप भानपुरी में आयोजित मंदिरों में होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सत्य नारायण शर्मा ने कहा कि भगवान राम पर सबकी आस्था हैं मगर भारतीय जनता पार्टी इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर लोकसभा चुनाव में फायदा लेने की कोशिश कर रही है । उन्होंने कहा कि हम भी 22 जनवरी को जैतुसाव मठ और नगरीदास मंदिर में जाएंगे पूजा अर्चना करेंगे और भव्य शोभा यात्रा में शामिल होंगे । भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एक इवेंट रूप में लेकर लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटका रही है।

read more: Pendra News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धान का अवैध परिवहन करते वाहन सहित 128 क्विंटल धान किया जब्त