Reported By: Sandeep Shukla
,रायपुर : Theft of fake cheese in Raipur रायपुर में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। हजारों किलो नकली की जब्ती के बाद सरकारी परीसर से लगभग ढाई हजार किलो पनीर गायब होने के मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। खाद्य नियंत्रक चंदन कुमार ने निलंबन आदेश जारी किया है। साथ ही पूरे मामले में जांच बिठा दी गई है। इस बात की पड़ताल की जा रही है की आखिर सरकारी परिसर से नकली पनीर चुराने वाला और खबर प्रसारण के बाद बड़ी मात्रा में पनीर वापस पहुंचाने वाला कौन है।
Theft of fake cheese in Raipur बता दें की आईबीसी 24 ने खुलासा किया था की सोमवार को खाद्य विभाग के आफिस से हजारों किलो पनीर चोरी हो गया है। इस मामले में नटकीय घटक्रम सामने आया था। बुधवार को अधिकारियों के आने के पहले अज्ञात व्यक्ति ने बड़ी मात्रा में 50-50 किलो वाली पनीर की 16 पेटियां वापस पहुंचा दी हैं। संबंधित अधिकारी मीडिया के सामने नहीं बता पा रहे हैं की आखिर कौन सी गाड़ी पेटियां छोड़ कर गई, उसका मालिक कौन है और पेटियों में बंद पनीर कहीं बदल तो नहीं दिया गया। बता दें की आईबीसी 24 के खुलासे के बाद अधिकारियों ने कोतवाली थाने में पनीर चोरी होने की शिकायत की थी।
Follow us on your favorite platform:
Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की…
2 hours ago