रायपुर: राजधानी रायपुर में एक युवक ने दो पुलिसकर्मियो पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली। 29 वर्षीय शंकर नगर निवासी पिंटू माखीजा गुरुवार रात से घर से गायब था। परिजनों ने रातभर खोजा लेकिन पता नहीं चला। सुबह खम्हारडीह तालाब में तैरती लाश की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान पिंटू माखीजा के रूप में की।
मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने उसका मोबाइल और एक सुसाइड नोट लाकर दिया। जिसमें सिविल लाइन थाने के दो आरक्षको विक्रम वर्मा और अमित यादव पर पैसो की मांग करने और नहीं देने पर फंसाने की धमकी को खुदकुशी की वजह लिखा है। पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट और वीडियो ग्राफर को बुलवाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक पिटू माखीजा क्रिकेट सट्टे के कारोबार से जुडा था और उसके खिलाफ धरसींवा, सिविल लाइन, तेलीबांधा और राजेन्द्रनगर थाने में आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। घटना के बाद एसपी ने दोनों आरोपियो को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस सुसाइड नोट की रायटिंग एक्सपर्ट से जांच समेत सभी पड़ताल कर रही है।