CG Weather Update: ठंड का कहर जारी, अगले दो दिनों में फिर गिरेगा तापमान, इस इलाके में पहुंचा 6.2 डिग्री पारा.... | CG Weather Update

CG Weather Update: ठंड का कहर जारी, अगले दो दिनों में फिर गिरेगा तापमान, इस इलाके में पहुंचा 6.2 डिग्री पारा….

CG Weather Update: जनवरी के पहले सप्ताह में ठंड और बढ़ जाएगी इसके साथ ही शीतलहर की स्थिरता बनी रहेगी। शीतलहर की स्थिरता बनी रहेगी।

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2023 / 07:39 AM IST
,
Published Date: December 17, 2023 7:38 am IST

CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़कड़ाती ठंड बढ़ते ही जा रही है। शीतलहर चलने के कारण लोगों की कंपकंपी से हालत बेहाल हो रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि आने वाले दो दिनों में ठंड बढ़ने के आसार लग रहे हैं। वहीं जनवरी के पहले सप्ताह में ठंड और बढ़ जाएगी इसके साथ ही शीतलहर की स्थिरता बनी रहेगी। जबरदस्त ठंड का कहर 19 दिसंबर से शुरू होने वाला है। तापमान में और गिरावट देखी जाएगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read more: Ram temple celebration in America: अमेरिका में गूंजा प्रभु राम का नाम, सड़कों पर लहराए गए भगवा झंडे, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अमेरिकी हिंदुओं में दिखा गजब का उत्साह… 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं, लेकिन अगले दो दिनों में फिर तापमान गिरेगा और फिर से कड़ाके की ठंड बढ़ेगी। प्रदेश में अब तक सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 6.2 डिग्री सेल्सियल दर्ज किया गया है। सरगुजा संभाग में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, जिससे आउटर व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अब शहर में भी ठंड बढ़ने लगी है।

Read more: आज से सूर्य की तरह चमकेगी इन चार राशि वालों की तकदीर, व्यापार और नौकरी में मिलेगी जबरदस्त तरक्की…

CG Weather Update: अंबिकापुर सहित कई क्षेत्रों में तो न्यूनतम तापमान और गिरने के कारण अभी से शीतलहर के हालात बने हुए हैं। ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों के स्टालों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है, साथ ही कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा कारोबार की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अब नमी की मात्रा बढ़ने वाली है, इसके कारण ही न्यूनतम तापमान मे बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 19 दिसंबर के न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट शुरू होगी और ठंड बढ़ेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers