रायपुरः CG Assembly Winter Session 3rd Day छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। पहले और दूसरे दिन की तरह आज भी सदन में हंगामेदार का आसार है। विपक्ष स्थगन प्रस्ताव की चर्चा करने की मांग करेगी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होती ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे। वहीं दूसरी ओर आज सदन में फर्जी मुठभेड़ का मामला भी उठेगा।
CG Assembly Winter Session 3rd Day सदन में कार्यवाही शुरू होने से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ओरछा में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है। बैज ने कहा कि 4 निर्दोष बच्चे को गोली मारा गया है। इस मामले को विधानसभा में कांग्रेसी विधायक उठाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने नेताप्रतिपक्ष और विधायकों से कहा कि प्रश्नकाल और शून्यकाल में मुद्दा उठाए। विधानसभा की ज्वाइंट कमिटी से जांच की मांग करेंगे।
आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन वित्तमंत्री ओपी चौधरी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम, राजस्व एवं आपदा मंत्री टंकराम पत्रों को पटल पर रखेंगे। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन दो विधायकों का ध्यानाकर्षण होगा और 7 याचिकाएं सदन के पटल पर प्रस्तुत होगी।
CG Assembly Winter Session 3rd Day: आज विभागों से जुड़े…
59 seconds ago