रायपुर: Raipur Crime News रायपुर पुलिस के जवान का एक विवादास्पद और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिस का जवान और निगरानीशुदा बदमाश साथ में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन पर उल्टे सवाल उठ हैं कि आखिर इस याराना से अपराधियों पर कानून का खौफ कैसे रहेगा।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में मौदहापारा का रहने वाला निगरानी शुदा बदमाश साहिल रक्सेल चाकू से केक काट रहा है, और आगे जाकर इसी चाकू से पुलिस के जवान को केक खिला रहा है। साथ ही केक खाने के बाद पुलिस जवान नाच भी रहा है। इतना ही नहीं जवान ने बदमाशों के साथ बकायदा कंधे में हाथ रखकर फोटो भी खींचवाया है।
Raipur Crime News हद तो तब हो गई जब इन वीडियो और फोटो को बदमाशों ने अपने इंस्टाग्राम के स्टेट्स और स्टोरी में भी लगाया है। इस वीडियो के सामने आने से बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर पुलिस के जवान अपराधियों से ऐसा यारना रखेंगे तो अपराधियों में कानून का डर कैसे होगा और अपराध कैसे रुकेगा?
Follow us on your favorite platform:
CG me Ghumne ki Jagah: मन को मोह लेगा छत्तीसगढ़…
3 hours ago