CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। आज शनिवार को भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। कई जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। बीते दिनों छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। वहीं अगले 3 दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना भी जताई गई।
मौसम विभाग के अनुसार, अब 20 सितंबर के बाद अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इससे नदी-नाले उफान पर हैं। इन दो दिनों में केवल रायपुर में ही 161.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में एक जून से लेकर 15 सितंबर तक 937.6 मिलीमीटर बारिश हुई।
CG Weather Update: वहींं राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। देर शाम तक बारिश के आसार हैं। बीते एक जून से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 1179.1 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो की सामान्य से 12 प्रतिशत ज्यादा है। दो दिनों में 161.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे निचले स्तरों पर जलभराव हो गया है।
Follow us on your favorite platform: