Reported By: Supriya Pandey
,Technical Fault In CM's Helicopter : IBC24
रायपुर : Technical Fault In CM’s Helicopter आज रायपुर से जशपुर जाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका। मुख्यमंत्री को जशपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना होना था, लेकिन हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण उनकी यात्रा में देरी हो रही है।
Technical Fault In CM’s Helicopter मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अब रायपुर हेलीपैड पर लगभग 20 मिनट से इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन और हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़े अधिकारियों ने तुरंत तकनीकी टीम को बुलाकर हेलीकॉप्टर की स्थिति का जायजा लिया और उसे ठीक करने का प्रयास किया है। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी के कारण सीएम की जशपुर के लिए यात्रा में देरी होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर की मरम्मत के बाद मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रमों में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी।