Swachhata Hi Seva: 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा में डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया श्रमदान, सफाई कर्मचारियों को भी किया सम्मानित |

Swachhata Hi Seva: ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा में डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया श्रमदान, सफाई कर्मचारियों को भी किया सम्मानित

Swachhata Hi Seva: 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा में डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया श्रमदान, सफाई कर्मचारियों को भी किया सम्मानित

Edited By :  
Modified Date: September 29, 2024 / 04:24 PM IST
,
Published Date: September 29, 2024 4:21 pm IST

रायपुर। Swachhata Hi Seva: उप मुख्यमंत्री अरुण साव तथा केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के अंतर्गत श्रमदान किया। उन्होंने रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। उन्होंने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने और साफ-सफाई में सहभागिता की शपथ भी दिलाई गई। रायपुर-उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

 

Read More: Jal Jeevan Mission : बैगा आदिवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा जल जीवन मिशन, ग्राम भंवरटोक में लोगों को मिल रहा घर में स्वच्छ पेयजल 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी परंपरा में हमेशा से स्वच्छता का संस्कार रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, मुंशी प्रेमचंद और महादेवी वर्मा जैसे महामनाओं की प्राथमिकता में स्वच्छता सदैव रहा है। ‘स्वच्छता परमो धर्म:’ के सूत्र को अपनाते हुए हम प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लगे हुए हैं। ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर राज्य के सभी शहरों और गांवों में स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करने और सहभागिता बढ़ाने विशेष पखवाड़ा का आयोजन किया गया है।

 

Read More: Delhi Meerut Expressway Accident: रफ्तार का कहर… अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत 

केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री तोखन साहू ने कार्यक्रम में कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश में स्वच्छता के प्रति अद्भुत जागरुकता आई है। साफ-सफाई के कार्यों में जनभागीदारी बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने भारत सरकार द्वारा हर साल राष्ट्रीय स्तर पर विशेष अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इसके अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं। संपूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करने शासन-प्रशासन के प्रयासों के साथ ही सक्रिय जन सहभागिता जरूरी है। स्थानीय विधायक  पुरंदर मिश्रा और रायपुर नगर निगम के आयुक्त अविनाश मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

 

Read More: PCB Mohammad Yousuf Resigned: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर मोहम्मद यूसुफ ने दिया पद से इस्तीफा.. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से थे परेशान..

Swachhata Hi Seva: उप मुख्यमंत्री अरुण साव तथा केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने सफाई कर्मचारियों और स्वच्छता दीदियों को कार्यक्रम में ईएसआईसी कॉर्ड और पीपीई किट प्रदान किया। रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, जोन अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू और पार्षद रोहित साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा रायपुर नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो