रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में प्रयास विद्यालय के छात्रों ने हल्ला बोल दिया है। छात्र सड्डू चौक पर अपनी मांगों को लोकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि छात्रों द्वारा ये प्रदर्शन किसी और चीजों को लेकर नहीं बल्कि पढ़ाई शुरू करवाने की मांग को लेकर है।
दरअसल, विद्यालय में शिक्षकों को 7 माह से सैलरी नहीं मिली है। सैलरी नहीं मिलने से शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं, जिस कारण विद्यालय में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित हो रही है। इसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा में हो रहा है, जिससे भविष्य की चिंता सताने लगी है। इसलिए छात्रों द्वारा आज सड्डू चौक पर पढ़ाई शुरू करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें