रायपुर। Star Chhattisgarhiya Season 2: IBC24 का सुपरहिट कार्यक्रम स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 का 4 अगस्त रविवार शाम 6 बजे शानदार आगाज हो रहा है। इस कार्यक्रम के पहले एपिसोड में आपकी मुलाकात होगी छॉलीवुड एक्ट्रेस दीक्षा जायसवाल से। दीक्षा जायसवाल जिन्होंने छॉलीवुड इंड्रस्टी में कदम रखते ही सफलता के उस मुकाम तक पहुंच चुकीं हैं जहां तक पहुंचने का हर किसी का एक सपना होता है।
Star Chhattisgarhiya Season 2: बता दें कि, वर्तमान में मोर छइंया भूइंया 2 अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाली दीक्षा जायसवाल आज छॉलीवुड में हीट की गांरटी बन गई हैं। दीक्षा जायसवाल आखिर किन-किन चुनौतियों के बीच सफलता के इस मुकाम तक पहुंची। कैसा रहा उनका अब तक का सफर ये सब कुछ जानेंगे आप स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन-2 में। तो देखना न भूले स्टार छत्तीसगढिया सीजन-2 रविवार 4 अगस्त शाम 6 बजे श्रवण तंबोली के साथ।
Raipur SP Lal Umed Singh: राजधानी के नए SP लाल…
2 hours ago