Shiv Dahria's reply to Om Mathur

ओम माथुर के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा ‘डॉ रमन और बृजमोहन समेत सभी 14 विधायकों का भी कटेगा टिकट’

Edited By :  
Modified Date: March 3, 2023 / 12:20 PM IST
,
Published Date: March 3, 2023 12:20 pm IST

Shiv Dahria’s reply to Om Mathur: कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश प्रभारी के उस बयान पर तंज भरे लहजे में प्रतिक्रिया दी हैं जिसमे उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में पुराने चेहरों के बदले नए लोगो को टिकट देने और 40 प्रतिशत नए चेहरों को शामिल करने की बात कही थी।

इस राज्य के लिए BJP की बड़ी प्लानिंग, बदल दिया जाएगा मुख्यमंत्री, किसी महिला को सौंपी जा सकती हैं कमान

सरकार के नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने इस पर कहा की वह तो पहले से ही कह रहे हैं की बीजेपी के सारे 14 विधायकों की टिकट कटने वाले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और धरमजीत सिंह की रिपोर्ट आ चुकी है। ये सभी इस बार जीतने वाले नहीं है। शिव डहरिया ने आगे कहा की अभी तो 40% की बात कर रहे हैं, जब भाजपा की तरफ से टिकट वितरण होगा 14 विधायकों का टिकट कट जाएगा।

INDvsAUS Test series : इंदौर टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, कंगारुओं ने 9 विकेट से रौंदा

Shiv Dahria’s reply to Om Mathur: मंत्री शिव डहरिया ने दावा किया हैं की फिलहाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आंधी चल रही है। यहां सभी वर्ग के लोगों के लिए काम हो रहा है। मंत्री डहरिया ने बताया की प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बैकफुट में है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers