Sheetkalin Chutti 2024 CG Latest News

Sheetkalin Chutti 2024 CG Latest News: कल शाम से बंद हो जाएंगे छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल, शीतकालीन छुट्टी के लिए आदेश जारी, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Sheetkalin Chutti 2024 CG Latest News: कल शाम से बंद हो जाएंगे छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल, शीतकालीन छुट्टी के लिए आदेश जारी, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 10:11 AM IST
,
Published Date: December 20, 2024 10:10 am IST

रायपुर: Sheetkalin Chutti 2024 CG दिसंबर का महीना शुरू होते ही कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। उत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो वहां पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी इस बार जमकर ठंड पड़ रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालात को देखते हुए कुछ जगहों पर स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। वहीं, कुछ राज्यों में शीतकालीन अवकाश का भी ऐलान कर दिया गया है। वहीं कुछ राज्यों में स्कूली छात्र सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

Read More: CM Dr. Mohan Yadav visit to Alirajpur : अलीराजपुर दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन कर देंगे कई सौगातें

Sheetkalin Chutti 2024 CG मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल एवं बिएड/डीएड कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं, 29 दिसंबर को रविवार रहेगा। इसके बाद अब प्रदेश में लगातार 7 सरकारी छुट्टी रहेगी।

Read More: Maharashtra Cabinet Expansion: शिंदे गुट को नहीं मिलेगी होम और रेवेन्यू मिनिस्ट्री! कैबिनेट विस्तार में लग सकता है बड़ा झटका, देर रात तक शाह के घर चली मंथन 

वहीं, मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अभी तक मध्य प्रदेश के स्कूलों में पांच दिन की विंटर वेकेशन घोषित की गई है। 6 जनवरी को रविवार होने की वजह से इस दिन भी विद्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में मध्य प्रदेश के स्कूलों में 6 दिनों की छुट्टी रहेगी। न्यू ईयर के अवसर पर छुट्टी मिलने से स्कूली छात्रों में खुशी की लहर है।

Read More: Contractual Employees Latest News: नए साल से पहले संविदा कर्मचारियों को तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, एक साथ इतने लोगों को मिलेगा लाभ 

बात करें देश की राजधानी नई दिल्ली की तो यहां स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां जनवरी 2024 के आरंभ में होगी। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली में स्कूलों को 1 जनवरी से 6 जनवरी (Delhi Winter Vacation 2024 Dates) तक बंद रखा जाएगा। हालांकि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा विंटर वेकेशन की डेट्स अलग से घोषित की जाएंगी। पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में शीतकालीन अवकाश रहेगा।

Read More: Aaj Ka Mausam : प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी.. कड़ाके की ठंड से बढ़ रही ठिठुरन, इतने दिनों तक दिखेगा सर्द हवाओं का कहर

FAQ Section

 

छत्तीसगढ़ में शीतकालीन अवकाश कब तक रहेगा?

छत्तीसगढ़ सरकार ने 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। 29 दिसंबर को रविवार रहेगा, जिससे 7 दिन की छुट्टियां होंगी।
 

मध्यप्रदेश में शीतकालीन अवकाश की तारीखें क्या हैं?

मध्यप्रदेश में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 6 जनवरी को रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी, जिससे 6 दिन की छुट्टी मिलेगी।

दिल्ली में स्कूलों के शीतकालीन अवकाश की तारीखें क्या हैं?

दिल्ली में शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक रहेगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

क्या शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूलों में कोई अन्य बदलाव होंगे?

हां, कुछ स्कूलों में ठंड के कारण टाइम टेबल में बदलाव किया गया है और शीतकालीन अवकाश का भी ऐलान किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp