Faizan, who threatened Shahrukh Khan, arrested from Raipur

Shah Rukh Khan Threat Case: राजधानी रायपुर के इस इलाके में रहता है शाहरुख खान को धमकी देने वाला फैजान, आरोपी तक ऐसे पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

शाहरुख खान को धमकी देने वाला फैजान गिरफ्तार, Faizan, who threatened Shahrukh Khan, arrested from Raipur

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 03:31 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 2:32 pm IST

रायपुरः Shah Rukh Khan Threat Case : सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की लोकेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में ट्रेस हुई है। महाराष्ट्र पुलिस रायपुर पहुंचकर फैजान नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, फैजान ने शाहरुख खान को धमकी देने से इनकार किया है। फैजान कहना है कि उसका मोबाइल डेढ़ महीने पहले गुम हुआ था। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।

Read More : Hot Sexy Video: भोजपुरी स्टार ने बंद कमरे में बनाया खुद का वीडियो, अब सोशल मीडिया पर हो गया वायरल 

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस के तीन अफसर रायपुर पहुंचे हैं। बुधवार की रात वे रायपुर के होटल पर रुके हुए थे। तड़के उन्होंने पंडरी एरिया में मोबाइल सिम की लोकेशन देखने के बाद युवक के घर पहुंचे। फैजान खान के नाम के युवक पर महाराष्ट्र पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

Read More : Chhattisgarh Industrial Policy 2024: सीएम साय इस दिन लॉन्च करने जा रहे नई औद्योगिक नीति, देश-विदेश के निवेशकों को भी मिलेंगी कई सुविधाएं

थाने में फोन कर कहा शाहरुख को मार दूंगा

मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात कॉलर का कॉल आया था, जिसमें धमकी देते हुए कॉलर ने कहा, बैंड स्टैंड वाले शाहरुख खान को मार दूंगा। कॉलर ने कहा कि अगर उसे 50 लाख नहीं दिए गए तो वो उन्हें जान से मार देगा। जब कॉलर से उसका नाम पूछा गया तो जवाब मिला, मेरे लिए ये मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है।

खबर अपडेट की जा रही है…