Water Crisis in Raipur : There will be no water supply in the midst of heavy rains. Know the reason...
रायपुर। Water crisis: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी मिली हा कि आज पुरे शहर में निगम के नलों में पानी नहीं आया है। जिसके कारण सुबह से ही शहर में जल संकट छाया हुआ है।
शनि देव की पूजा में महिलाएं न करें ऐसी गलतियां, वरना खतरे में पड़ सकता है जीवन, जानें सही नियम
Water crisis: दरअसल, विद्युत पोल के गिरने से इंटेक वेल शुरू नहीं हो पाया है। बताया गया कि वाहन की टक्कर से विद्युत पोल गिर गया है। जिस वजह से शहर की 41 में 34 टंकियों में पानी नहीं भर पाया। इस वजह से एक वाहन चालक की गलती से पूरे शहर को पानी नहीं मिला पाया। वहीं अधिकारियों का कहना है कि शाम तक ही जलापूर्ति हो पाएगी।