Liquor worth lakhs seized under achar sanhita

CG Vidhansabha Chunav 2023: चुनाव से पहले प्रशासन अलर्ट, निगरानी दलों ने अब तक 38 करोड़ से अधिक की नगदी और लाखों की शराब की जब्त

Liquor worth lakhs seized under achar sanhita निगरानी दलों ने अब तक 38.35 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया है।

Edited By :  
Modified Date: October 31, 2023 / 06:40 AM IST
,
Published Date: October 31, 2023 6:40 am IST

Liquor worth lakhs seized : रायपुर। प्रदेश में चुनाव के समय आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से निगरानी दलों ने अब तक 38.35 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया है। इनमें 10 करोड़ रुपए की नकदी भी शामिल हैं, जिसका अभी तक कोई हिसाब-किताब नहीं दिया जा सका है। वहीं अब तक 90 लाख रुपए से अधिक की शराब की भी जब्ती की गई है।

Read more: Gorelal Barman Nomination: बागी नेता गोरेलाल बर्मन ने कांग्रेस को ललकारा.. बताया पामगढ़ में ये स्वाभिमान की लड़ाई, आप भी सुने

प्रवर्तन एजेंसियों ने की बड़ी कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान बीते दिन 29 अक्टूबर तक 30 हजार 840 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 90 लाख 87 हजार 532 रुपए है। जाँच अभियान के दौरान 14 करोड़ 82 लाख 76 हजार रुपए कीमत के 184 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत नौ करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक है, भी जब्त की गई हैं।

Read more: CG Vidhan Sabha Chunav 2023 : दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए किए जा रहे कई प्रयास, राज्य स्तरीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन 

निगरानी दलों द्वारा जांच जारी

Liquor worth lakhs seized : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के परिपालन में राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दलों द्वारा सघन जाँच की कार्यवाही लगातार जारी है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers