Chhattisgarh Vidhansabha Chunav 2023: दूसरे चरण का मतदान कल, 22 जिलों के 70 विधानसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट |

Chhattisgarh Vidhansabha Chunav 2023: दूसरे चरण का मतदान कल, 22 जिलों के 70 विधानसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट

Chhattisgarh Vidhansabha Chunav 2023: दूसरे चरण का मतदान कल, 22 जिलों के 70 विधानसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट

Edited By :   Modified Date:  November 16, 2023 / 09:16 PM IST, Published Date : November 16, 2023/6:20 pm IST

राजेश राज, रायपुर:

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण कल है और इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारी भी पूरी हो गई है। कल 22 जिलों के 70 विधानसा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कल के चुनाव में 81 लाख 41 हजार से ज्यादा पुरुष मतदाता और 81 लाख 72 हजार से से ज्यादा महिला मतदाता वोट डालेंगी।  684 थर्ड जेंडर के मतदाता भी हैं, जो कल के चुनाव में अपने मतादधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

Read More: Bundelkhand Assembly Elections 2023: बुंदेलखंड की इन पांच सीटों में दांव पर लगी 5 मंत्रियों की साख, किस-किस के बीच होगा कड़ा मुकाबला…देखें 

109 होंगे संवेदनशील मतदान केंद्र

18 से 19 साल के बीच के 5 लाख 64 हजार मतदाता ऐसे भी हैं, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं और 2 हजार से ज्यादा मतदाता ऐसे भी हैं, जिन्होंने 100 साल की उम्र पूरी कर ली है। चुनाव में खड़े प्रत्याशियों में 827 पुरुष कैंडिडेट और 130 महिला कैंडिडेंट है। एक कैंडिडेट थर्ड जेंडर वर्ग के भी हैं। चुनाव आयोग की ओर से शांतिपूर्ण मतदान के लिए 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 109 संवेदनशील और 1670 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं।

Read More: Mahakoshal Division Assembly Elections 2023: महाकौशल संभाग में इस बार बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें? इस मुद्दे को लेकर जनता नाराज! 

इन मतदान केंद्रों पर सेंट्रल आर्म्ड प्रोटेक्शन फोर्स के जवान तैनात करने के साथ- साथ यहां से वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए हर मतदान केंद्र पर बीएलओ की तैनाती की गई है। मतदाताओं को उनका नाम और सरल क्रमांक ढूंढने में मदद करेंगे।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp