छत्तीसगढ़ में भी यूपी के 'टोटीचोर' जैसा कांड! बंगला खाली होते ही गायब हुए नल की टोटी, AC, TV, दरवाजे, किचन का सिंक समेत लाखों का सामान...देखें वीडियो |

छत्तीसगढ़ में भी यूपी के ‘टोटीचोर’ जैसा कांड! बंगला खाली होते ही गायब हुए नल की टोटी, AC, TV, दरवाजे, किचन का सिंक समेत लाखों का सामान…देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2024 / 12:12 AM IST
,
Published Date: January 5, 2024 12:11 am IST

minister shyam bihari big statement: रायपुर। राजधानी रायपुर में भी उत्तर प्रदेश जैसे एक कांड नजर आया है। स्वास्थ्य मंत्री को आबंटित बंगले से लाखों रुपए का सामान गायब होने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि एक मंत्री स्तर के सरकारी बंगले में इस तरह का नजारा देखने को मिला है जैसे कि बंगले में कोई लूट हुई है। बंगले का हर कीमती समान इस तरह से गायब दिखा जैसे कि गधे के सिर से सींग गायब रहते हैं।

यूपी में अखिलेश यादव पर टोटी चोर होने का आरोप लगा था जो कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना था, अब ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ में भी एक सरकारी बंगले में ​नजर आया है। आपको बता दें कि प्रदेश में नई सरकार आने के बाद बीते दो दिन पूर्व ही सभी मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं को बंगले एलाट किए गए थे। अब जिसे ये सरकारी बंगले एलाट हुए हैं वे सभी मंत्री अपने बंगले की देख रेख में लग गए हैं और शिफ्ट होने की तैयारी में लग गए हैं। इसी आज शाम जब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उनको एलाट हुए बंगले का निरीक्षण करने पहुंचे वे वहां का नजारा देख कर हैरान रह गए।

read more:  Sofia ansari sexy video viral : इस बोल्ड एक्ट्रेस ने शर्ट की बटन खोल ढाया कहर, सेक्सी वीडियो देख बेकाबू हो रहे फैंस 

दरअसल इस बंगले में घुसते ही गेट पर लगे साइन बोर्ड से लेकर अंदर किचन का हर सामान गायब था। सभी सामान को उखाड़ कर ले जाया गया था, ये देखते हुए वे हैरान रह गए। इस दौरान आईबीसी24 से बातचीत में उनहोंने बताया कि ”जो बंगला मुझे मिला है उसमें जमकर लूट खसोट हुई है, नल की टोंटी, कांच के दरवाजे, एसी, किचन का सिंक, टीवी सब कुछ उखड़ लिया गया है। राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जबकि बंगला खाली करने के साथ सामान गायब हुआ है।

श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मैने जांच के आदेश दिए हैं, जो आरोपी है वसूली की जाए, कुर्की भी की जाए। बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय कृत्य किया गया है। बता दें कि पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कुछ समय पहले ही यह बंगला खाली किया है। जिसके बाद यह बंगला इस हाल में नजर आया है।

read more:  CGPSC Exam investigation to CBI: छत्तीसगढ़ में बाकी सभी विवादित परीक्षाओं की होगी जांच ? CGPSC भर्ती जांच CBI को सौंपने के बाद बड़ा सवाल

 
Flowers