रायपुर । राहुल गांधी को 2 साल की सजा पर लगाई गई उनकी याचिका खारिज होने के मुद्दे पर कांग्रेस ने देशभर में आज केंद्र सरकार के खिलाफ मौन सत्याग्रह किया। रायपुर में भी प्रदेश व्यापी मौन सत्याग्रह कार्यक्रम हुआ.. AICC ने राहुल गांधी के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाने के लिए ये मौन सत्याग्रह रखा। इस पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जबरदस्त बयानबाजी हो रही है। क्या कांग्रेस के मौन सत्याग्रह से जनता जुड़ेगी या सुप्रीम कोर्ट से राहुल को राहत मिलेगी ? सत्ता का सत्याग्रह ! इसी मुद्दे पर आज चर्चा करेंगे.. खास मेहमान हमारे साथ जुड़ेंगे। लेकिन उससे पहले ये खास रिपोर्ट देखिए। राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेसियों ने आज देशभर में मौन सत्याग्रह किया। मोदी सरनेम केस में गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी की याचिका खारिज होने के बाद कांग्रेस का ये मौन प्रदर्शन देखने को मिला। रायपुर के गांधी मैदान में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने मौन सत्याग्रह किया। CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार की घेरेबंदी भी की। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस इसकी रक्षा के लिए लड़ती रहेगी।
7 जुलाई को जब गुजरात हाईकोर्ट का फैसला आया था तब भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया था और सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी। देखना होगा कि चुनाव से पहले ये केस अगर ऊपरी अदालत में जाता है। तो क्या फैसला होता है। इस फैसले पर कांग्रेस और बीजेपी की आगे की सियासी रणनीति भी निर्भर करेगी।गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी सरनेम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध खारिज कर दिया है। सांसद पद गंवाने के बाद हाईकोर्ट ने भी राहुल को राहत नहीं दी है। जिसके बाद कांग्रेस कोर्ट के इस फैसले को लेकर असहमति जता रही है। कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी. राहुल गांधी सत्य की राह के निडर यात्री हैं और वो भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करते रहेंगे. इस तरह के पर्दाफाश से मोदी सरकार बौखलाई रहती है. मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह हो रहा है.कांग्रेस पार्टी को विश्वास है कि अंत में न्यायपालिका सत्य का ही साथ देगी. अहंकारी सत्ता को अंत में एक कड़ा जवाब मिलेगा। मोदी सरनेम मामले पर कोर्ट से राहुल गांधी की याचिका खारिज होने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को देश भर में मौन सत्याग्रह किया। इसी कड़ी में रायपुर के गांधी मैदान में भी कांग्रेस नेताओं ने 5 घंटे तक मौन सत्याग्रह कर राहुल गांधी का समर्थन किया।
यह भी पढ़े ; शिवसेना (UBT) ने डिप्टी सीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी, जानें क्या है पूरा माजरा
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी CM TS सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सभी मंत्री और कई विधायक मौजूद रहे…CM भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है…लेकिन इसकी रक्षा के लिए कांग्रेस हमेशा लड़ती रहेगी…मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जनता की आवाज बुलंद करने वाले लोगों की आवाज बंद करने की कोशिश की जा रही है…वहीं, बीजेपी कांग्रेस के मौन सत्याग्रह के पिछड़े वर्ग के लोगों के जख्मों पर नमक बता रही है।