#SarkaronIBC24: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार चाहे जिसकी भी हो उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती रहा है नक्सलवाद। जब-जब नक्सली घटनाएं बढ़ती हैं तब-तब उस पर अक्सर सरकार घिरती रही हैं…इस बार भी जब छत्तीसगढ़ विधानसभा में ये सवाल उठा कि लाल सलाम पर लगाम कब और कैसे लगेगी तब प्रदेश के गृहमंत्री ने जवाब दिया…लाल सलाम की जगह बस्तर में जल्द ही जय श्री राम गूंजेगा…सवाल ये क्या नक्सलवाद का समाधान भी राम भरोसे है या फिर कोई ठोस प्लान है इसका, देखिए
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही बीजेपी ने मिशन 2024 के लिए सियासी पिच तैयार कर दी है.. राम पथ पर सवार होकर बीजेपी अब अपने 400 पार के नारे को हकीकत में बदलने का ख्वाब देख रही है..बीजेपी नेताओं की जुबां पर गाहे-बगाहे राम नाम आ ही जाता है..
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ये स्लोगन नक्सल मुक्त बस्तर के लिए दिया है..दरअसल विधानसभा में चौथे दिन विपक्ष बस्तर में नक्सली घटनाओं को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया और इस पर काम रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की..जिसपर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हम नक्सली क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है..आने वाले दिनों में बस्तर में लाल सलाम की बजाय जय श्री राम का नारा गूंजेगा..जिसपर कांग्रेस ने पलटवार किया कि बीजेपी को राम के अलावा कुछ नहीं दिख रहा..
सियासी आरोप प्रत्यारोप से इतर..हाल के दिनों में बस्तर में नक्सली घटनाएं किसी से छिपी नहीं है..ऐसे में सबको यही उम्मीद होगी कि दशकों से नक्सल हिंसा की आग में झुलस रहे बस्तर में अब लाल सलाम की जगह जय श्रीराम का नारा गूंजे..साथ ही सवाल भी कि बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे की दावे और हकीकत की तस्वीर अलग-अलग ना हो..
read more: Bilaspur Airport : बिलासपुर से दिल्ली के लिए अब भर सकेंगे उड़ान | जानिए पूरा Schedule
इलेक्शन डेस्क, आईबीसी 24
CM Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने सपत्नीक देखा फिल्म…
10 hours ago