Reported By: Saurabh Singh Parihar
, Modified Date: September 29, 2024 / 02:56 PM IST, Published Date : September 29, 2024/2:45 pm ISTरायपुर: Sai Govt Changes 4 OSD of Ministers सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़ की साय सरकार लगातार जनहित और विकास कार्यों में फोकस कर रही है। इसके साथ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को लेकर लापरवाही करने वाले अफसरों और कमर्चारियों पर भी लगताार जारी है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि एक और मंत्री के ओएसडी को बदला गया है। बता दें कि सरकार ने पिछले 9 महीने में मंत्रियों के 4 ओएसडी बदल दिए हैं। वहीं, ओएसडी बदले जाने को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है।
Sai Govt Changes 4 OSD of Ministers अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मंत्रियों के ओएसडी बदले जाने के अलग-अलग कई कारएा होते हैं। समय-समय पर अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाती है। प्रशासनिक आवश्यकताओं के आधार पर भी ओएसडी बदले जाते हैं।
Read More: Kacche Lahsun Ke Fayde : पुरुषों के लिए कच्चा लहसुन खाने के फायदे, देखें यहां
ज्ञात हो कि वन एवं जल संसाधन मंत्री मंत्री केदार कश्यप के ओएसडी के तौर पर पदस्थ सुनील तिवारी को अब हटा दिया गया है। साथ ही उन्हें रजिस्ट्रार छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण बिलासपुर में यथावत पदस्थ किया गया है। बता दे कि सुनील तिवारी पूर्व में भी संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं के पद पर बिलासपुर संभाग में पदस्थ थे।
गौर करें तो साय सरकार ने 9 महीने में चार मंत्रियों ओएसडी बदले हैं। इससे पहले डिप्टी सीएम अरुण साव के स्टाफ से गोपाल पटवा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के स्टाफ से ओमप्रकाश देवांगन, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के स्टाफ से अजय यादव को हटाया गया था। वहीं, केदार कश्यप के स्टाफ से सुनील तिवारी को हटा दिया गया है।