रायपुर: CG Govt Employees Arrears दिवाली से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने एक बार फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक कल यानि 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर में आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले होने वाली इस अहम बैठक में साय सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है और जनता के लिए सौगातों का पिटारा खोल सकती है।
CG Govt Employees Arrears मिली जानकारी के अनुसार कल होने वाली बैठक में धान खरीदी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। कहा जा रहा है कि बैठक में सरकारी कर्मचारियों के डीए के एरियर भुगतान पर भी चर्चा हो सकती है।
बता दें कि बीते दिनों साय सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद अब कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। लेकिन इस आदेश में बढ़े हुए महंगाई भत्ते के एरियर का जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में कल होने वाली कैबिनेट की बैठक इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है।