Reported By: Star Jain
, Modified Date: June 29, 2024 / 10:24 AM IST, Published Date : June 29, 2024/10:24 am ISTरायपुर: Sai Cabinet Expansion विधायक और कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि साय मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल का उत्तराधिकारी और 13 वां मंत्री कौन होगा? हालांकि ये कहा जा रहा है कि आलाकमान ने नए मंत्रियों के नाम पर मुहर लगा दी है, लेकिन अभी तक नाम सामने नहीं आए हैं। वहीं, आज दिल्ली दौरे से लौटते ही सीएम साय ने बताया कि कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार।
Sai Cabinet Expansion दरअसल सीएम कल दोपहर से दिल्ली प्रवास पर थे और आज सुबह वापस लौटे। रायपुर लौटने के बाद सीएम साय ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। इस दौरान सीएम साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल हमारे छत्तीसगढ़ के बीजेपी के सभी सांसदों के साथ बैठक था। यह बैठक परिचात्मक था।
इसमें हमारे राष्ट्रीय संगठन के महामंत्री और शिव प्रकाश उपस्थित थे, हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी गए थे और हम भी गए थे।
वहीं, इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय से पूछा गया कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा? किन विधायकों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी? तो उन्होंने कहा कि चर्चा तो आप लोगों में ज्यादा होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार अपने समय पर ही होगा।
दूसरी ओर कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसत्र के मानसून सत्र के पहले बृजमोहन अग्रवाल के उत्तराधिकारी और 13 वें मंत्री की घोषणा हो जाएगी। विश्वनीय सूत्रों के अनुसार साय मंत्री मंडल एक नया और एक पुराना चेहरा शामिल होगा। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद रायपुर से एक विधायक को मौका मिलने की पूरी संभावना है। वहीं, मंत्री पद के लिए जिनका नाम चल रहा है उनमें वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत का नाम प्रमुखता से सामने आया है। इसी तरह नए चेहरे में रायपुर से रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा और दुर्ग के गजेंद्र यादव की चर्चा है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
▶️ “कल हमने छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसदों के साथ बैठक की…
▶️ हमारे मंत्री(धर्मेंद्र प्रधान) ने कहा है कि आरोपियों(NEET मामले में) को बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जा रही है।”#Raipur #Chhattisgarh #VishnudeoSai… pic.twitter.com/r4Mu3cvLrZ— IBC24 News (@IBC24News) June 29, 2024