रायपुर: 6100 New Corona Case छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। आज भी प्रदेश में 6153 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4083 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
6100 New Corona Case आज 6153 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 10.21 प्रतिशत हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 60862 हो गई है। बता दें कि आज प्रदेश में 60527 लोगों की जांच की गई थी।
रायपुर 1859
रायगढ़ 949
दुर्ग 854
कोरबा 444
बिलासपुर 391
जांजगीर 243
राजनांदगांव 209
जशपुर 188
सरगुजा 92
कोरिया 112
दंतेवाड़ा 46
धमतरी 44
बालोद 48
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 68
सूरजपुर 73
कांकेर 99
बलौदाबाजार 48
मुंगेली 14
बलरामपुर 41
बस्तर 73
बीजापुर
सुकमा 33
नारयाणपुर 19
कबीरधाम 28
महासमुंद 40
गरियाबंद 20
कोंडागांव 70
बीजापुर 24
बेमेतरा 24
CG News: रायपुर में HIV के साथ जी रहे लोगों…
2 hours ago