Reaction of big Congress leaders on Kawasi Lakhma : रायपुर: शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। इस घोटाले में पिता-पुत्र की संलिप्तता सामने आने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।
ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। सभी ने इस कार्रवाई को बदले की कार्रवाई बताते हुए कवासी लखमा को जान बूझकर फँसायें जाने की बात कही है।
Reaction of big Congress leaders on Kawasi Lakhma : कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर पूर्व उप मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि, ‘कवासी लखमा जी की गिरफ्तारी भाजपा की कुख्यात द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण है। विपक्ष के नेताओं को फंसाना और उनपर जबरन दबाव बनाना – भाजपा के गंदे खेल ने सरकारी संस्थाओं और जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और काबिलियत पर से देश का विश्वास खत्म कर दिया है। इस संघर्ष के समय में हम सभी हमारे साथी, कांग्रेस नेता कवासी लखमा जी के साथ खड़े हैं।”
कवासी लखमा जी की गिरफ्तारी भाजपा की कुख्यात द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण है।
विपक्ष के नेताओं को फंसाना और उनपर जबरन दबाव बनाना – भाजपा के गंदे खेल ने सरकारी संस्थाओं और जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और काबिलियत पर से देश का विश्वास खत्म कर दिया है।
इस संघर्ष के समय में…
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) January 15, 2025
मामले पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा जी के साथ खड़ी है।”
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है।
केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है।
पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा जी के साथ खड़ी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 15, 2025
Reaction of big Congress leaders on Kawasi Lakhma : अपनी गिरफ्तारी पर कवाई लखमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कवासी लखमा ने कहा है कि वह गरीब आदमी है इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है। इसके पीछे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और विष्णुदेव साय है। उनके घर से एक रुपये भी बरामद नहीं हुआ है, न ही कोई कागज पाया गया है। सरकार ने फर्जी मामला बनाया है। बस्तर और छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव होने इसलिए यह साजिश रची गई है। वह कांग्रेस के लिए जीते रहे है और कांग्रेस के लिए मरेंगे।
बहरहाल इस 10 बिंदुओं में आसानी से समझते है कि आखिर क्या है छत्तीसगढ़ का ये पूरा शराब घोटाला
ED का बड़ा एक्शन.. :शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार#KawasiLakhma #CGNews #Chhattisgarh #CGkiBaatDebate #IBC24Debate #CGSharabGhotala @INCChhattisgarh @BJP4CGState
https://t.co/HkTsgafTjx— IBC24 News (@IBC24News) January 15, 2025