रायपुर-पुरी के बीच चलेगी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी जानकारी |

रायपुर-पुरी के बीच चलेगी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी जानकारी

Rath Yatra special train will run between Raipur-Puri: यह ट्रेन रायपुर से 08383 नंबर के साथ दिनांक 06 एवं 14 जुलाई 2024 को प्रातः 06.00 बजे रवाना होकर रात्रि 23.00 पुरी पहुंचेगी ।

Edited By :  
Modified Date: July 3, 2024 / 06:48 PM IST
,
Published Date: July 3, 2024 6:48 pm IST

रायपुर: Rath Yatra special train will run between Raipur-Puri रथ यात्रा के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर एवं पुरी के मध्य 02 फेरों के लिए अनारक्षित रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है।

यह ट्रेन रायपुर से 08383 नंबर के साथ दिनांक 06 एवं 14 जुलाई 2024 को प्रातः 06.00 बजे रवाना होकर रात्रि 23.00 पुरी पहुंचेगी । इसी प्रकार पुरी से 08384 नंबर के साथ दिनांक 08 एवं 16 जुलाई 2024 को मध्य रात्रि 02.45 बजे रवाना होकर 16.00 बजे रायपुर पहुंचेगी । यह ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी ।

read more:  कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुभेंदु अधिकारी को 14 जुलाई को राजभवन के बाहर धरने की अनुमति दी

इस ट्रेन के कामर्शियल स्टापेज रायपुर, मंदिर हसौद, महासमुंद, बागबहरा, खरीयार रोड, नवापारा रोड, हरीशंकर रोड, कांटाभंजी, मूरी बहल, टीटलागढ़, केसिंगा, रुप्रा रोड, नरला रोड, लांजीगढ़ रोड, अंबाडोला, मुनिगुडा, बिसम कटक, थेरुबाली, सिंगारपुर रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चिपुरुपली, सिगदम, पोंडुरु, श्रीकाकुलम रोड, तिलारु, कोटाबोमली, नौपाड़ा, पलासा, मंडासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रहमपुर, छतरपुर, गंजम, खालिकोट्टी, बालुगाओं, कालुपाराघाट, निराकारपुर, काइपादर रोड, अरगुल एवं हरिपुरग्राम व पुरी के मध्य सभी स्टेशनो पर दिये गए हैं ।

read more:  Jharkhand New CM: 5 महीने में ही बदल जाएगा यहां का सीएम, अब इस नेता को मिली प्रदेश की कमान, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला