Ramvichar netam road accident news: घायल मंत्री रामविचार नेताम का सिटी स्कैन शुरू.. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल समेत दूसरे नेता भी अस्पताल में

Ramvichar netam road accident news and updates in hindi छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में उनको हाथ और सिर पर चोट आई है।

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 09:49 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 09:49 PM IST

Ramvichar netam road accident news and updates in hindi: बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में उनको हाथ और सिर पर चोट आई है। मंत्री राम विचार नेताम की हालत गंभीर है, जबकि गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है।

IAS Officers Promotion-Posting Order: 32 से ज्यादा IAS अफसरों का होगा प्रमोशन.. नए साल पर मिलेगी बड़ी सौगात, शुरू हो रही है DPC प्रक्रिया

दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को रायपुर लाया जा रहा है। मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ है।

Ramvichar netam road accident news and updates in hindi: मिली जानकारी के अनुसार धनेली से रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरीडोर बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मारी है, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम खतरे से बाहर हैं।

Bihar Fire News: पलक झपकते ही तबाह हुआ परिवार, 2 बच्चों समेत जिंदा जली मां, गंभीर रूप से घायल हुआ पिता

बताया जा रहा है कि निजी अस्पताल में रामविचार नेताम का सिटी स्कैन शुरू कर दिया गया है। मंत्री का हालचाल जानने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अजय चंद्राकर और बड़े अफसर अस्पताल में मौजूद है।