Modi ka parivar: 'मोदी के परिवार' में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात... | Raman Singh post on Modi ka parivar

Modi ka parivar: ‘मोदी के परिवार’ में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात…

Raman Singh post on Modi ka parivar: 'मोदी के परिवार' में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात...

Edited By :  
Modified Date: March 5, 2024 / 11:57 PM IST
,
Published Date: March 5, 2024 11:52 pm IST

Raman Singh post on Modi ka parivar: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी ‘मैं हूं मोदी का परिवार’ कैंपेन लांच किया गया। इस कैंपेन शुरुआत सभी 11 लोकसभा प्रत्याशियों ने की है। इस दौरान सभी ने X अकॉउंट के बायो पर ‘मैं हूं मोदी का परिवार” लिखा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने अपने एक्स हैंडल में पीएम मोदी के परिवार पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने भार​तवासियों को पीएम मोदी का परिवार बताया है।

Read more: इस डेट में जन्मे लोगों के पास होता है बेशुमार पैसा, धन के मामले में होते हैं बेहद लकी 

शेयर किए गए पोस्ट में लिखा कि… सिर्फ़ खून से रिश्ते को ही परिवार मानने वालों ने समाज को कई हिस्सों में बाँटने का काम किया है, लेकिन भारतीयता के रिश्ते को परिवार मानकर जीवन का एक-एक क्षण समर्पित करने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने तो भारत को अपनी माँ और भारतवासियों को ही अपना परिवार माना है।

आज जो लोग मोदी जी के परिवार को लेकर यह सोच रहे हैं कि मोदी अकेले हैं तो वो यह याद रखें कि #MainHoonModiKaParivar और कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर भारतवासी मोदी जी का परिवार है।

Read more: Sexy Video: इस भोजपुरी स्टार ने अपनी सेक्सी अदाओं से एक बार फिर छुड़ाए फैंस के पसीने, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इसके कायल 

Raman Singh post on Modi ka parivar: छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने एक्स हैंडल्स पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ शब्द अपडेट किया है। छत्तीसगढ़ में जिन नेताओं ने एक्स हैंडल्स पर नाम के आगे मोदी का परिवार शब्द जोड़ा है, उनमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री रामविचार नेताम, विधायक संपत अग्रवाल सहित कई नेता नाम शामिल है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers