Reported By: Rajesh Mishra
,रायपुर: Raman Singh on Sunil Soni: रायपुर दक्षिण से उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार का चुनाव कर लिया है। लंबे मंथन के बाद पार्टी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारा है। सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारे जाने के बाद पार्टी के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि ये कहा जा रहा है कि पूर्व महापौर कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर प्रबल दावेदार हैं। वहीं, अब सुनील सोनी को रायपुर दक्षिण सीट से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
Raman Singh on Sunil Soni: स्पीकर रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सुनील सोनी ने सांसदी का चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीता था और उपचनाव में वही रिकॉर्ड दोहराकर विधायक बनने वाले हैं। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि कांग्रेस कोई भी प्रत्याशी उतारे, जीतना को सुनील सोनी को ही है। जनता सुनील सोनी को प्रचंड मतों से जीताने वाली है।
वहीं स्पीकर रमन सिंह ने राहुल गांधी के आदिवासी देश के मालिक है, बीजेपी इन्हें वनवासी कहती है वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अबूझमाड़ को अबूझमाड़ बनाया किसने? कांग्रेस ने 50 सालों तक छत्तीसगढ़ को उपेक्षित रखा है। कांग्रेस ने ही अबूझमाड़ को सभ्यता के दौड़ से अलग करने का काम किया है। राहुल गांधी को राजनीति का ABCD मालूम नहीं है, जो लिखकर दिया जाता है पढ़ देते हैं।
Read More: जांजगीर में फर्जी कलेक्टर गिरफ्तार! महिला सरपंच से फोन करके मांग रहा था ये चीज
Raipur में एक महिला ने थाने में दो माह की…
10 hours ago