रायपुर: BJP MLA purandar mishra video viral रायपुर उत्तर से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा की जुबान फिसलते हुए देखी गई है। जिसे लेकर कांग्रेस ने ट्वीट कर निशाना साधा है। पुरंदर मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘दशहरे के दिन राम मारे गए थे’। इसी बयान को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया में वीडियो ट्वीट किया है।
read more: Viral Video: पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ इस हाल में पकड़ा, बीच सड़क में शुरू हुई झड़प
जिसमें लिखा है कि ”सुर्पनखा पुरंदर मिश्रा की मौसी है, क्योंकि विधायक जी के हिसाब से “दशहरा में राम मारा गया था, ज्ञानीदेव मिश्रा जी अपनी विद्वानता का बखान उस ईश्वर के लिए कर रहे हैं जिनके नाम पर इनकी रोजी रोटी चलती है जिनके नाम पर ये वोट मांगते फिरते हैं,अब तो धर्मगुरु भी खुले मंचों से कहने लगे हैं कि भाजपा ने केवल रामनाम का इस्तेमाल किया”
सुर्पनखा पुरंदर मिश्रा की मौसी है क्योंकि विधायक जी के हिसाब से “दशहरा में राम मारा गया था”
ज्ञानीदेव मिश्रा जी अपनी विद्वानता का बखान उस ईश्वर के लिए कर रहे हैं जिनके नाम पर इनकी रोजी रोटी चलती है जिनके नाम पर ये वोट मांगते फिरते हैं।
अब तो धर्मगुरु भी खुले मंचों से कहने लगे… pic.twitter.com/nyBnMXAMgW
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 3, 2024
रायपुर उत्तर से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा की जुबान फिसलने को कांग्रेस ने हाथो हाथ लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।