BJP MLA purandar mishra video viral

‘दशहरे के दिन राम मारे गए थे’! रायपुर से BJP विधायक का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने सुर्पनखा को उनकी मौसी बताया

BJP MLA purandar mishra video viral: रायपुर उत्तर से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा की जुबान ​फिसलने को कांग्रेस ने हाथो हाथ लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2024 / 09:35 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 9:35 pm IST

रायपुर: BJP MLA purandar mishra video viral रायपुर उत्तर से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा की जुबान ​फिसलते हुए देखी गई है। जिसे लेकर कांग्रेस ने ट्वीट कर निशाना साधा है। पुरंदर मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘दशहरे के दिन राम मारे गए थे’। इसी बयान को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया में वीडियो ट्वीट किया है।

read more:  Viral Video: पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ इस हाल में पकड़ा, बीच सड़क में शुरू हुई झड़प

जिसमें लिखा है कि ”सुर्पनखा पुरंदर मिश्रा की मौसी है, क्योंकि विधायक जी के हिसाब से “दशहरा में राम मारा गया था, ज्ञानीदेव मिश्रा जी अपनी विद्वानता का बखान उस ईश्वर के लिए कर रहे हैं जिनके नाम पर इनकी रोजी रोटी चलती है जिनके नाम पर ये वोट मांगते फिरते हैं,अब तो धर्मगुरु भी खुले मंचों से कहने लगे हैं कि भाजपा ने केवल रामनाम का इस्तेमाल किया”

रायपुर उत्तर से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा की जुबान ​फिसलने को कांग्रेस ने हाथो हाथ लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers