रायपुर: Raj Bhavan Security Breach लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ सहित देश की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। पहले चरण के बाद अब राजनीतिक दलों के नेता दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 12 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें कांग्रेस, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट शामिल है। दूसरे चरण के मतदान से पहले आज से पीएम मोदी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी के आगमन से पहले राजधानी रायपुर में सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली।
Raj Bhavan Security Breach दरसअल पीएम मोदी के अगमन से एक रात पहले करीब 7 बजे राजधानी रायपुर में पुलिस की टीम राजभवन के पास सुरक्षा की रिहर्सल कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने सुरक्षा में सेंध लगाते हुए निकल गए। हालांकि पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार युवक चकमा देकर फरार हो गए। बाइकर्स की करतूत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी आज यानि मंगलवार शाम को रायपुर पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। 23 अप्रैल की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले VIP रोड, फुंडहर, टेमरी, VIP तिराहा, तेलीबांधा, आनंद नगर चौक, एसआरपी चौक से कलेक्टोरेट चौक तक और 24 अप्रैल को कलेक्टोरेट चौक से गौरव पथ, एसआरपी चौक, आनंद नगर तिराहा, तेलीबांधा से लेकर VIP रोड व एयरपोर्ट तक आधा घंटे तक ट्रैफिक रोका जाएगा।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट, VIP रोड से लेकर राजभवन क्षेत्र में किसी भी तरह के ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। यातायात व्यवस्था के लिए 450 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को राजभवन और एयरपोर्ट के मार्गों में पदस्थ किया जाएगा।
रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE @RaipurPoliceCG | #Chhattisgarh | #CrimeNews
— IBC24 News (@IBC24News) April 23, 2024