Raipur student suicide live: कल शाम एक दिल दहलाने वाकया सामने आया था। टिकरापारा इलाके में एक स्कूली छात्रा ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। छात्रा के आत्महत्या का यह पूरा वीडियो किसी ने मोबाइल कैमरे पर रिकार्ड भी कर लिया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा हैं। इसी बीच इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कहा जा रहा हैं कि यदि समय रहते किसी तरह की पहल की जाती तो छात्रा की जान बचाई जा सकती थी।
जांजगीर: अकलतरा में मजदूरों से भरी पिकअप हादसे का शिकार, पलटने से 10 मजदूर घायल, 4 की हालत नाजुक
Raipur student suicide live: जानकारी के मुताबिक़ छात्रा को बिल्डिंग से कूदने से पहले नीचे खड़े लोगों ने ऐसा करने से रोका था। नीचे खड़े लोग लगातार आवाजें लगा रहे थे की वह ऐसा कोई कदम ना उठाएँ। इसके आलावा बिल्डिंग के ऊपर चढ़कर भी इस घटना को टालने की कोशिश की गई थी लेकिन छात्रा तक कोई पहुँच पाता, उसने छलांग लगा दी।
Raipur student suicide live: बताया जा रहा है कि जमीन पर गिरने के बाद लहूलुहान हो चुकी छात्रा की जान बच सकती थी। जमीन पर उसकी साँसे चल रही थी। समय रहते अगर उसे अस्पताल पहुँचा दिया जाता और उपचार शुरू हो पाता तो छात्रा बच सकती थी लेकिन न ही घटना के पहले और न ही घटना के बाद किसी तरह के एहतियाती कदम उठायें गए. लोग इस दौरान वीडियों बनाने और उसे छलांग लगाने से मना करते रहे। बताया यह भी जा रहा हैं कि घटना के तुरंत बाद भी घायल छात्र को अस्पताल ले जानें के लिए कोई वाहन नहीं मिल पाया और उसने दम तोड़ दिया।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
5 hours ago