CG Ki Baat: रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के नतीजों से भले ही दोनो दलों को कोई बड़ा फर्क ना पड़े, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस दोनों के लिए ये सीट साख का सवाल है। प्रचार वॉर में वार-पलटवार के बीच बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे को हार का डर होने का आरोप लगा रहे हैं। बहस के केंद्र में है भाजपा की एक सोशल मीडिया पोस्ट। ऐसा क्या है इस पोस्ट में, क्या इसका मकसद है। देखें ये रिपोर्ट…
छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया पर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि आपका एक वोट आयुष्मान योजना, महतारी वंदन योजना और ऐसी ही अन्य सरकारी योजनाओं को और सुचारू रूप से चलाने में सहायक होगा। बीजेपी की इस पोस्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आपत्ति जताई। PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, रायपुर दक्षिण सीट पर चुनाव में माहौल देख भाजपा बुरी तरह घबरा गई है, इसलिए सोशल मीडिया पर सीधे-सीधे मतदाताओं को धमकी दे रही है। कांग्रेस, बीजेपी की इस सोशल मीडिया की चुनाव आयोग में शिकायत करेगी।
इधर, सत्तापक्ष ने विपक्ष की आपत्ति को हास्यास्पद बताते हुए सिरे से खारिज किया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि, हम मतदाताओं को उनके एक-एक वोट का महत्व बताना चाहते हैं। मंत्री ने कहा कि ये सब जानते हैं कि कैसे पिछली सरकार ने 5 साल के दौरान केंद्र की कई योजनाओं जैसे PM आवास, नल जल और आयुष्मान योजनाओं में अड़ंगा डाला। इसलिए मतदाताओं को याद दिलाया है।
ये तो तय है कि बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव मैदान में ना होने से पहली बार रायपुर दक्षिण सीट पर मुकाबला बड़ा दिलचस्प है। इस एक सीट पर उप-चुनाव से पक्ष-विपक्ष के संख्याबल या सियासी सेहत पर कोई बड़ा फर्क पड़े ऐसा नहीं, लेकिन बृजमोहन अग्रवाल के रहते बीजेपी का गढ़ रही सीट पर क्या कांग्रेस युवा फेस के साथ सेंधमारी कर पाएगी। इसका फैसला रायपुर दक्षिण की जनता के हाथ है।