Raipur Science College Chaupati will Dismantle and Build Youth Hub

Raipur Science College Chaupati: हटाया जाएगा रायपुर साइंस कॉलेज चौपाटी, बनेगा यूथ हब, स्टडी जोन, ओपन लाइब्रेरी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड का बड़ा फैसला

Raipur Science College Chaupati: हटाया जाएगा रायपुर साइंस कॉलेज चौपाटी, बनेगा युथ हब, स्टडी जोन, ओपन लाइब्रेरी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड का बड़ा फैसला

Edited By :   |  

Reported By: Sandeep Shukla

Modified Date:  October 11, 2024 / 05:07 PM IST, Published Date : October 11, 2024/5:04 pm IST

रायपुर: Raipur Science College Chaupati छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज के बाहर स्थित चौपाटी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एडवाइजरी बोर्ड ने चौपाटी को हटाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि पिछली भूपेश सरकार ने अवैध तरीके से चौपाटी का निर्माण करवाया था, जिसे अब ​हटाया जाएगा।

Read More: Happy Dussehra 2024 Wishes: ‘बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीदों की आस’, दशहरे पर अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Raipur Science College Chaupati मिली जानकारी के अनुसार रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने आज साइंस कालेज के बाहर की चौपाटी को लेकर एडवाइजरी बोर्ड की बैठक बुलाई थी। बैठक में चौपाटी को हटाकर यूथ हब, स्टडी जोन, ओपन लाइब्रेरी, और फिटनेस बनाने का फैसला लिया है। बता दें कि ये बैठक सांसद की अध्यक्षता में विधायक और अधिकारियों की मौजूदगी में हुई है।

Read More: Nayab Tahsildar Transfer Order 2024: दिवाली से पहले डबल इंजन की सरकार ने किया बड़े पैमाने पर तबादला, 500 से अधिक नायब तहसीलदारों की नई पदस्थापना सूची जारी

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस फैसले पर पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने कहा कि चौपाटियों की गुमटियों को अलग अलग वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस पर फैसला तो ले लिया है, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इस पर अब कितनी सियासत होती है।

Read More: Bagaj Mata Mandir: बगाज माता मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, जवारा विसर्जित करने पहुंचे 20 हजार से भी अधिक श्रद्धालु

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो