Reported By: Sandeep Shukla
,रायपुर: Raipur Science College Chaupati छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज के बाहर स्थित चौपाटी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एडवाइजरी बोर्ड ने चौपाटी को हटाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि पिछली भूपेश सरकार ने अवैध तरीके से चौपाटी का निर्माण करवाया था, जिसे अब हटाया जाएगा।
Raipur Science College Chaupati मिली जानकारी के अनुसार रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने आज साइंस कालेज के बाहर की चौपाटी को लेकर एडवाइजरी बोर्ड की बैठक बुलाई थी। बैठक में चौपाटी को हटाकर यूथ हब, स्टडी जोन, ओपन लाइब्रेरी, और फिटनेस बनाने का फैसला लिया है। बता दें कि ये बैठक सांसद की अध्यक्षता में विधायक और अधिकारियों की मौजूदगी में हुई है।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस फैसले पर पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने कहा कि चौपाटियों की गुमटियों को अलग अलग वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस पर फैसला तो ले लिया है, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इस पर अब कितनी सियासत होती है।
Follow us on your favorite platform:
Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की…
4 hours ago