Raipur Railway Latest News

रायपुर रेलवे स्टेशन बंद, अब इस तारीख तक बिलकुल नहीं होगी ट्रेनों की आवाजाही, विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रायपुर रेलवे ने 0771-2252-500 नंबर जारी करते हुए कहा हैं की इस नंबर पर कॉल कर आधिकरिक जानकारी हासिल की जा सकती हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 5, 2023 / 08:35 AM IST
,
Published Date: May 5, 2023 7:51 am IST

Raipur Railway Latest News : रायपुर आरवीएच के बीच दूसरी रेल लाइन का कार्य जारी तीव्र गति से जारी हैं लिहाजा लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर स्टेशन को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया हैं। रेलवे विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक़ आने वाले 10 मई तक अब रायपुर रेलवे में ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हैं। रायपुर रेलवे ने 0771-2252-500 नंबर जारी करते हुए कहा हैं की इस नंबर पर कॉल कर आधिकारिक जानकारी हासिल की जा सकती हैं।

IAS अधिकारी गिरफ्तार, अवैध जमीन खरीदी में लिप्त होने का आरोप, 10 घंटे तक हुई थी पूछताछ

राज्य के पांच पुलिस कॉन्स्टेबल सेवा से बर्खास्त, इस मामले में दिए गए थे दोषी करार, जिला SP ने जारी किया आदेश

Raipur Railway Latest News : रेलवे ने बताया हैं की आने वाले 10 मई तक रायपुर के बजाये उरकुरा स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया जाएगा। इससे पहले जारी सूचना में बताया गया था की रेलवे ने 20 लोकल, पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं। इसी तरह 65 से अधिक स्पेशल और एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त 25 से अधिक ट्रेनें विलम्ब से रवाना होगी। दरअसल रायपुर यार्ड की आधुनिकीकरण का कार्य 4 मई से शुरू होगा लिहाजा आने वाले 10 मई तक ट्रेनों की आवाजाही को बंद रखा जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें