Raipur Paudha Ropan: हरियाली को बढ़ावा देने स्थानीय देवी-देवताओं के नाम पर होगा पौधरोपण, जुलाई तक शत-प्रतिशत पौधे लगाने का लक्ष्य |

Raipur Paudha Ropan: हरियाली को बढ़ावा देने स्थानीय देवी-देवताओं के नाम पर होगा पौधरोपण, जुलाई तक शत-प्रतिशत पौधे लगाने का लक्ष्य

Raipur Paudha Ropan: हरियाली को बढ़ावा देने स्थानीय देवी-देवताओं के नाम पर होगा पौधरोपण, जुलाई तक शत-प्रतिशत पौधे लगाने का लक्ष्य

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date:  July 5, 2024 / 06:47 AM IST, Published Date : July 5, 2024/6:47 am IST

रायपुर। Raipur Paudha Ropan:  हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के द्वारा जुलाई माह तक शत-प्रतिशत पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन एवं वन मंत्री  केदार कश्यप द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राज्य में वन एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 3 करोड़ 93 लाख से अधिक पौधों के रोपण किया जा रहा है, जिसमें से 2 करोड़ 82 लाख 35 हजार पौधों का रोपण किसान वृक्ष मित्र योजना के अंतर्गत हो रहा है।

Read More: Trigraha Yoga: त्रिग्रह योग के संयोग से इन राशियों पर बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा 

वहीं बताया गया कि राज्य में अब तक सवा करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है। जुलाई माह के अंत तक शत-प्रतिशत पौधों का रोपण पूरा करने का लक्ष्य है। वहीं पीएम मोदी ने मन की बात में देश की जनता से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने की अपील की है। छत्तीसगढ़ में इस महाअभियान के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप 11 जुलाई को वन महोत्सव का राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत पूरे राज्य में 70 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।

Read More: Team India Victory Parad: भारतीय टीम की ‘विक्ट्री परेड’ में भारी भीड़ से उमड़ा जनसैलाब, लापता हो गए एक दर्जन बच्चे, तो कुछ पहुंचे अस्पताल

Raipur Paudha Ropan:  बता दें कि मंत्री केदार कश्यप ने निर्देश दिए हैं कि समस्त वृक्षारोपण क्षेत्रों का ग्रामीणों की सहमति के उपरांत स्थानीय देवी-देवताओं के नाम से नामकरण किया जाए, जिससे ग्रामीणों की वृक्षारोपण के प्रति श्रद्धा और आस्था बनी रहे। इसके साथ ही उन्होंने गैर शासकीय संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाएं, स्थानीय निकायों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ पर्यावरण से जुड़े नागरिकों को वृहद पौधरोपण के कार्य में उनको भी सहभागी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp