Raipur Kachna Blind Murder Solved: रायपुर: शहर के कचना इलाके में स्थित रहेजा निर्वाना परिसर में सामने आये अंधे कत्ल के मामले को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक़ मृतक जेसीबी चालक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ठेकेदार दोस्त ने ही की थी। मृतक का नाम सुन्दर साहू था जबकि हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी ठेकेदार प्रेमशंकर साहू बताया जा रहा है। हत्या की यह पूरी वारदात के पीछे अवैध संबंध का शक है। खम्हारडीह पुलिस ने आरोपी प्रेमशंकर को हिरासत में ले लिया है। क़त्ल को अंजाम देने के बाद वह अपने परिजन के गाँव चिरको जिला महासमुंद में छिपा हुआ था।
दरअसल दिवाली के दिन 31 अक्टूबर पुलिस को सूचना मिली थी कि रहेजा निर्वाना परिसर के पास स्थित डबरी के पास सुन्दर साहू नाम के शख्स की लाश पड़ी हुई है। सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो मालूम चला कि मृतक को आखिरी बार ठेकेदार प्रेमशंकर साहू के साथ देखा गया था। प्रेमशंकर को पुलिस ने फ़ौरन हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। उसने अपराध कारित करना कबूल लिया।
Raipur Kachna Blind Murder Solved: पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक सुन्दर साहू को आरोपी प्रेमशंकर का महिला के घर आना जाना पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। तभी आवेश में आकर आरोपी ने सुन्दर साहू के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इस वार से संदर साहू की मौके अपर ही मौत हो गई। आरोपी ने लाश को छिपाने के मकसद से उसे डबरी किनारे फेंक दिया और बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। बहरहाल हत्यारे प्रेमशंकर को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।