Raipur Gang Rape News : संदीप शुक्ला, रायपुर/महासमुंद। महासमुंद से रक्षाबंधन का पर्व मनाकर लौट रही युवतियों के साथ गैंगरेप के मामले में बड़ा अपडेट आया है। दस आरोपियों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने गैंग रेप मामले में आरोपी पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा उर्फ़ सोनू, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू , कृष्णा साहू, युगल किशोर को गिरफ्तार किया है।
गैंग रेप का मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर Bjp मंडल उपाअध्यक्ष का लड़का बताया जा रहा है। वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी पूनम हत्या और रेप के आरोप में जेल जा चुका है। बीते 17 अगस्त को रेप मामले में आरोपी पूनम ठाकुर जेल से छूटा था। इन सभी 5 आरोपी पिपरहट्टा गाँव के हैं और शेष आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गाँव के हैं।
बता दें कि रायपुर के रिम्स मेडिकल कॉलेज के पास गैंगरेप की घटना सामने आई है, जहां कुछ आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजमा दिया है। महासमुंद से रक्षाबंधन मनाकर एक युवक के साथ लौट रही दो युवतियों के साथ 10 आरोपियों ने रास्ता रोकर गैंप रेप के वारदात को अंजाम दिया गया है।
Kedar Kashyap on CG ED Raid: कवासी लखमा के घर…
48 mins agoSukma ED Raid: कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के…
2 hours ago