Raipur Fafadeep theft case solved: रायपुर: गंज थाना के पास स्थित सुब्बाराव गली फाफाडीह में हुए चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों का नाम पवन बाघ और शिवा हरपाल बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा और एक एक्टिवा स्कूटी भी बरामद किया है।
Raipur Fafadeep theft case solved: दरअसल प्रार्थी दिवाकर चंद्र त्रिपाठी ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह संतोषी नगर रायपुर में रहता है तथा फाफाडीह डॉ. सुब्बाराव गली स्थित आफिस में मैनेजर के पद पर कार्य करता है। 17 दिसंबर को लगभग 07.00 बजे हर दिन की तरह प्रार्थी अपने स्टॉफ के साथ काम करके घर चला गया था। दिनांक 18.12.24 को सुबह लगभग 05.30 बजे प्रार्थी को चालक का फोन आया कि आफिस में चोरो ने तोडफोड किये है और शायद चोरी किये है एवं गार्ड के साथ मारपीट कर फरार हो गये है, सूचना पर प्रार्थी ऑफिस जाकर देखा तो पाया आफिस का दरवाजा टूटा हुआ था, कमरे अंदर रखे आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी रकम नही थे कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के ऑफिस में दरवाजा को तोड़कर ऑफिस अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे नगदी रकम को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 456/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
Raipur Fafadeep theft case solved: चोरी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेन्द सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।
Follow us on your favorite platform: