Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर। Raipur Crime News: अपराध का ग्राफ इस हद तक बढ़ गया है कि अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। आए हत्या, लूट-पाट, मार-पीट के कई वारदात सामने आते रहते हैं। जिसपर पुलिस प्रशासन के द्वारा भी कार्रवाई की जाती है लेकिन बावजूद इसके इन अपराधियों के हौसले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं जो बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के रामनगर से सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
Raipur Crime News: दरअसल, यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी इलाके का है। जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई है। बताया गया कि मृतक महिला का नाम फेकन बाई साहू है जो कि अपने नाती के साथ रहती थी। देर रात जब वे घर पर सो रही थी तब अज्ञात हत्यारे ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एफएसएल और पुलिस की टीम ने मामले की जांच की। जिस पर उन्होंने एक संदेही को हिरासत में लिया है। फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
Sakti News: एक साथ 250 परिवारों ने की घर वापसी,…
2 hours ago