रायपुर: Raipur Crime news, राजधानी रायपुर के तेलीबांधा से अपहरण कर मारपीट में गंभीर घायल यश शर्मा की मौत हो गई है। मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। बता दें कि 13 अक्टूबर को 4 शातिर आरोपियों ने तेलीबांधा से अपहरण कर शगुन फार्म्स में दो दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट कीथी।
read more: भारत उन कुछ देशों में से एक जो रूस, यूक्रेन और इजराइल, ईरान से बात करने की स्थिति में : जयशंकर
इस मामले में तुषार पाहुजा, तुषार पंजवानी, चिराग पंजवानी और यश खेमानी पर अपहरण कर मारपीट करने का आरोप लगा है। 3 महीने जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते हुए यश शर्मा ने दम तोड़ दिया है। इस घटना के सभी आरोपी फरार है। इस मामले में राजेंद्र नगर थाना में हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज है।
read more: बांग्लादेश: बीएनपी ने जुलाई-अगस्त में आम चुनाव कराने की मांग की