Reported By: Sandeep Shukla
,रायपुरः Raipur Cow Slaughter Case छत्तीसगढ़ में गौ हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो राजधानी रायपुर से भी ऐसे मामले सामने आने लगे हैं। बुधवार देर रात राजधानी के मोमिन पारा में गौकशी से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। यहां के एक घर में गौ मांस काटने का काम चल रहा था। गौ सेवकों की टीम को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौ मांस के टुकड़े जब्त की है। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं। फिलहाल पुलिस गौ मांस सहित सामानों को जब्त कर आजाद चौक थाने लाया है। वहीं एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Raipur Cow Slaughter Case मिली जानकारी के अनुसार मोमिन पारा के एक घर के तीन कमरों में गौकशी का काम हो रहा था। गौसेवकों को इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। इसके बाद संदिग्ध घरों की रेकी की गई। सूचना पक्की होने पर पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी। गौसेवकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को मौके से एक खुर्शीद अली नामक शख्स की आईडी भी मिली है। घर से दो-तीन डायरिया भी मिली हैं, जिसमें खरीदने बेचने वालों के नाम, वजन और रेट लिखा हुआ है। कमरों में ढाई से 3 फिट लम्बे चौड़े गौ मांस के टुकड़े बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े, खून के धब्बों के साथ ऑटो और रस्सियां मिली हैं। मामले को लेकर गुस्साए गौ सेवकों ने चक्काजाम कर दिया।
Raipur Cow Slaughter Case गौ सेवकों ने बताया कि पहली बार दरवाजा खुलने पर अंदर दो आदमी और दो से तीन महिलाएं दिखाई दीं। जांच के समय बिजली भी चली गई, जिससे चार से पांच लोग पिछले दरवाजे से फरार हो गए, लेकिन अवशेषों से स्पष्ट है कि गौकशी की गई है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और कानूनी कार्रवाई के लिए मांस के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा है।
Read More : Adrak ke Fayde: 30 दिनों तक रोजाना खाली पेट करें किचन में रखे इस चीज का सेवन, कई बिमारियों से मिलेगी छुटकारा
पुलिस ने खून से सना हुआ एक ऑटो भी मौके से जब्त किया है। आशंका है कि रायपुर के आसपास ही पहले गाय की हत्या की गई होगी। इसके बाद ऑटो में डालकर मांस को मोमिन पारा लाया गया होगा। रस्सियों के साथ मांस काटने का सामान मिलने के बाद यह भी कहा जा रहा है कि मोमिन पारा मे भी गौ हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
10 hours ago