Raipur Airport News: रायपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर.. रोका गया फ्लाइट ऑपरेशन, विमान भी डाइवर्ट | Raipur Airport News

Raipur Airport News: रायपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर.. रोका गया फ्लाइट ऑपरेशन, विमान भी डाइवर्ट

दरअसल खराब विजिबलिटी की वजह रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को रोक दिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: December 7, 2023 / 04:10 PM IST
,
Published Date: December 7, 2023 4:10 pm IST

रायपुर: पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ में मौसम बेहद खराब है। रुक-रूककर बारिश हो रही है और बादल भी छाये हुए है। इस वजह से कड़ाके की ठण्ड भी सरगुजा से लेकर बस्तर तक पड़ रहा है। तामपान में भारी गिरावट भी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और न्यूनतम तापमान 09.8 डिग्री सेल्सियस अम्बिकापुर में दर्ज किया गया। इस तरह समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। लगातरा छाये बादलों की वजह से वातारवरण में धुंध छाया हुआ है और इसका असर विजिबलिटी पर भी देखने को मिल रहा है।

Raging in Jiwaji University: ‘सर सीनियर हमें डांस करवाते हैं’ जीवाजी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने कुलपति से की रैगिंग की शिकायत

वही इसका असर रायपुर एयरपोर्ट पर उड़ान में देखा जा रहा है। दरअसल खराब विजिबलिटी की वजह रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को रोक दिया गया है। यहाँ से सिल्हाल विमान टेकऑफ नहीं हो रहे है जबकि लैंडिंग में भी मुश्किलों का सामन करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इन्ही वजहों से डिगो से दिल्ली फ्लाइट को भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers