Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर: Raipur Accident News: गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज अमित शाह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड राष्ट्रपति पुलिस पदक अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। लेकिन इस दौरान रायपुर से ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सीएम हाउस के पीछे पूर्व विधायक के बंगले में एक अनियंत्रित कार घुस गई। वहीं, इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Raipur Accident News: मिली जानकारी के अनुसार मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां सीएम हाउस के पीछे दंतेवाड़ा की पूर्व विधायक देवती कर्मा का बंगला स्थित है। रविवार सुबह कए अनियंत्रित कार देवती कर्मा के बंगले की मुख्यद्वार से होते हुए अंदर घुस गई और दीवार से टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान गेट में तैनात सुरक्षा कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
रायपुर में सीएम हाउस के पीछे पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में एक अनियंत्रित कार घुस गई। कार गेट से होते हुए अंदर चली गई और दीवार से टकरा गई। इस घटना में सुरक्षा कर्मचारियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।
यह घटना रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले के पास हुई है, जो सीएम हाउस के पीछे है।
घटना में कार दीवार से टकराई, लेकिन सुरक्षा कर्मचारी बाल-बाल बच गए और किसी को चोट नहीं आई।
नहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Follow us on your favorite platform:
CM Vishnudeo Sai to Tour: इन जिलों के दौरे पर…
4 hours ago