IT Raid at Amarjeet Bhagat’s PA House: रायपुर। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर स्थित विधायक कॉलानी समेत अंबिकापुर के आवास में IT की छापेमारी के बाद अब पूर्व मंत्री भगत के निज सहायक राजेश वर्मा के घर पर भी रेड पड़ी है। बता दें कि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निज सहायक राजेश वर्मा का घर बलरामपुर के राजपुर में है।
आईटी की छापेमारी के बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत बंगले के गार्डन में आए। इस दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से चर्चा की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के दौरे के कारण छापामारी हो रही है। चूंकि राहुल गांधी के दौरे के लिए मुझे संयोजक बनाया गया है, लोकसभा चुनाव में मेरा नाम आ गया है। मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है। इस दौरान पूर्व मंत्री भगत को मीडिया में बयान देने से रोका गया, IT अधिकारी अमरजीत भगत को घर के अंदर ले गए। बता दें कि पूर्व मंत्री अमरजीत भगते ठिकानों पर आज आईटी ने सुबह दबिश दी। आईटी अधिकारियों ने उनके बैंकों के खातों की जानकारी ली और आईटी अधिकारी बैंक भी गए।
वहीं बताया ये भी जा रहा है कि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की तबियत बिगड़ गई है। सूचना के बाद डॉक्टरों की टीम पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पहुंची। जहां उनका इलाज जारी है। आपको बता दें कि आज ही आयकर विभाग की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर स्थित केना बांध इलाके स्थित और रायपुर विधायक कालोनी स्थित पूर्वमंत्री अमरजीत भगत के घर पर आईटी की दबिश दी है और लगातार पूछताछ कर रही है। इसी दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
CG News: शहर में देशी पिस्टल लेकर घूम रहे थे…
9 hours ago