Raid on rice millers in Chhattisgarh: सांसद बृजमोहन के भतीजे की राइस मिल सील.. चावल कस्टम मिलिंग भुगतान मामले में सरकार और राइस मिलर्स के बीच गतिरोध जारी

Raid on rice millers in Chhattisgarh Live News and Updates जांच दल में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, और सहायक खाद्य अधिकारी शामिल हैं।

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 07:32 PM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 09:46 PM IST

Raid on rice millers in Chhattisgarh Live News and Updates: रायपुर: छत्तीसगढ़ में चावल कस्टम मिलिंग भुगतान को लेकर राज्य सरकार और राइस मिलर्स के बीच लगातार गतिरोध देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग ने आज रायपुर, धमतरी, महासमुंद और राजनांदगांव, समेत अन्य जिलों में कई राइस मिलों में आकस्मिक छापेमारी कर और सील करने की कार्रवाई की है। जिसमें मुख्य रूप से रायपुर के बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भतीजे के सेज़बहार स्थित गौरी राइस मिल पर छापामारी की गई तो वही गरियाबंद BJP नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के मिल को सील कर दिया गया है। राइस मिलर एसोसिएसन के महामंत्री प्रमोद जैन और विजय तायल के मिल पर भी छापा मार कर सील किया गया है।

Read More: Amit Shah sets Deadline of Naxalism: नक्सलवादियों से अमित शाह ने हाथ जोड़कर किया निवेदन.. ‘आत्मसमर्पण कीजिये, मुख्यधारा में शामिल हो जाइये’.. साथ ही बताया ‘खात्मे का डेडलाइन’

कल हुई थी बैठक

बता दें कि, पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ सरकार और राइस मिलर्स के बीच कस्टम मिलिंग के भुगतान को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। तो वहीं दूसरी ओर धान खरीदी केंद्रों से राइस मिलरों द्वारा धान नहीं उठाने के कारण समस्या हो रही है। इससे पहले कि कल उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बैठक भी ली थी। फिर कल देर शाम को ही मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कुछ जिलों के राइस मिलरों की बैठक लेकर धान उठाओ करने की बात कही थी। इस बीच आज खाद्य विभाग ने कई मिलरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Raid on rice millers in Chhattisgarh Live News and Updates: आज खाद्य विभाग की टीम ने कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश का उल्लंघन करने को लेकर रायपुर , धमतरी महासमुंद और राजनंदगांव की कई राइस मिलों में छापा मारा । इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि सरकार छापा मार कर राइस मिलों पर कस्टम मिलिंग का चावल उठाने के लिए दबाव बना रही है जबकि प्रदेश के राइस मिलर्स सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए इन दोनों असहयोग आंदोलन चला रहे हैं।

जांच दल में तहसीलदार श्री बाबूलाल कुर्रे, नायब तहसीलदार श्री राजेन्द्र चन्द्राकर, सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती बिन्दु प्रधान सम्मिलित थे। इसके अतिरिक्त जिला महासमुंद में श्रीवास्तव राईस मिल, नारायण राईस मिल, माँ लक्ष्मी राईस मिल, जिला धमतरी में आकांक्षा राईस मिल, जिला राजनांदगांव में अतुल राईस मिल में जांच टीम द्वारा दबिश दी गई है एवं नियमानुसार जांच किया जा रहा है।

कांग्रेस ने कहा ‘व्यवस्था ध्वस्त’

Raid on rice millers in Chhattisgarh Live News and Updates: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक नवीन मारकंडे ने कहा कि सरकार राइस मिलर्स की सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है। उनकी एक मांगे मान ली गई है बाकी मांगों पर भी शीघ्र आदेश जारी किया जाएगा उन्हें धान खरीदी में सहयोग करना चाहिए। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि साय सरकार की धान खरीदी व्यवस्था ध्वस्त है।

अब प्वाइंट्स में पढ़े पूरी खबर

1. छत्तीसगढ़ के राइस मिल में छापेमारी क्यों की गई?

छापेमारी कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश के उल्लंघन और धान खरीदी में असहयोग के कारण की गई।

2. छापेमारी में किन जिलों को शामिल किया गया?

रायपुर, धमतरी, महासमुंद, और राजनांदगांव सहित कई जिलों में कार्रवाई की गई।

Read Also: IG Sundarraj on Naxalites: अपने ही बड़े नेताओ के साथ नक्सली कर रहे धोखेबाजी!.. नहीं हुआ ऐसा पहले कभी.. बस्तर IG सुंदरराज ने किया बेहद हैरान कर देने वाला खुलासा

3. क्या छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन ने कोई प्रतिक्रिया दी?

हां, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दबाव बनाने के लिए छापेमारी कर रही है।

4. क्या सरकार ने राइस मिलर्स की मांगों को माना है?

सरकार ने कुछ मांगें मानी हैं और बाकी पर विचार जारी है।

5. छत्तीसगढ़ के राइस मिल में छापेमारी की जांच कौन कर रहा है?

जांच दल में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, और सहायक खाद्य अधिकारी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें