Reported By: Rajesh Mishra
,रायपुर। Ram Vichar Netam: भाजपा के वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम ने आज प्रोटेम स्पीकर के तौर पर राजभवन में छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली। इसके साथ समारोह में छत्तीसगढ़ का राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’ भी बजाया गया। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रोटेम स्पीकर राम विचार नेताम ने कहा कि प्रदेश की जनता को ये उम्मीद थी कि छत्तीसगढ़ी में प्रोटेम स्पीकर को शपथ लेना चाहिए, इसलिए मैंने छत्तीसगढ़ी में शपथ लिया।
Ram Vichar Netam: उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी माता की सेवा करने के लिए हम सब आए हैं। स्वाभाविक है सब की भावनाओं का भी सम्मान हो। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , उपमुख्यमंत्री अरुण साव , विजय शर्मा , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
CG News: रायपुर में HIV के साथ जी रहे लोगों…
2 hours ago