New Library in CG: “ज्ञान आधारित समाज" के प्रतीक के रूप स्थापित करने की योजना, नए लाइब्रेरी के लिए 85 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत |New Library in CG

New Library in CG: “ज्ञान आधारित समाज” के प्रतीक के रूप स्थापित करने की योजना, नए लाइब्रेरी के लिए 85 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत

New Library in CG: “ज्ञान आधारित समाज" के प्रतीक के रूप स्थापित करने की योजना, नए लाइब्रेरी के लिए 85 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत

Edited By :   Modified Date:  July 24, 2024 / 05:10 PM IST, Published Date : July 24, 2024/5:10 pm IST

New Library in CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी निर्माण के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। लाइब्रेरी को “नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी “ज्ञान आधारित समाज” के प्रतीक के रूप में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में स्थापित किया जाएगा।

Read more: Contractual Employees Salary Hike : रक्षाबंधन से पहले संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सैलरी में हुई बंपर बढ़ोतरी, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश 

उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वित्त विभाग ने रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के लिए 85 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है। प्रदेश के 4 नगरीय निकायों में 500 सीटर और 9 नगरीय निकायों में 200 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। यह उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा, जो छोटे शहरों में रहकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

Read more: Congress Protest in Raipur: कांग्रेस का सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन.. पहला बैरिकेट्स तोड़कर दूसरे के पास पहुंचे.. पुलिस कर रही वाटर कैनन का इस्तेमाल..

लाइब्रेरी निर्माण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास को सुनिश्चित करना है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने मुख्य बजट भाषण में भी इसका जिक्र करते हुए कहा था, कि युवाओं के अध्ययन के लिए नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी निर्माण किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि इन केंद्रों को “नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी ज्ञान आधारित समाज के प्रतीक के रूप में स्थापित किया जाए, ताकि ये युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत और सरकार के लिए एक आदर्श हो सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp