Pt Pradeep Mishra Shiv Katha: पं. प्रदीप मिश्रा का आज से रायपुर में शिव महापुराण.. प्रचंड गर्मी के बीच उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा

कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। सामान्य दिनों में भी रायपुरा चौंक से महादेव घाट रोड में यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है .

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 08:11 AM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 08:18 AM IST

रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) का आज से रायपुर के अमलेश्वर में शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा हैं। यह महापुराण आयोजन आने वाल पांच दिनों तक जारी रहेगा। (Pradeep Mishra Katha Raipur Live) इस कथा प्रवचन को सुनने लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे लिहाजा सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की हुई हैं। इसी तरह पुलिस ने भी ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाल ली हैं। यातायात पुलिस ने कथा प्रवचन से पहले शहर के लिए रोडमैप भी जारी किया हैं। प्रचंड गर्मी के बीच होने जा रहे इस आयोजन के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया हैं।

27 May 2024 Rashifal: ब्रम्ह और शुभ योग का अनुपम संयोग.. किसी को मिलेगी नौकरी तो कोई करेगा परिवार के साथ करेगा विदेश यात्रा, देखें कैसा होगा राशिफल..

Pt Prdeep Mishra Shiv Katha Raipur

कैसे पहुंचे कथा स्थल तक

बता दें कि कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। सामान्य दिनों में भी रायपुरा चौंक से महादेव घाट रोड में यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है, (Pradeep Mishra Katha Raipur Live) अत: इस श्रद्धालुओं के सुगमता व व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर शहर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए यातयात पुलिस द्वारा निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किया गया है-

01. भाठागांव चौक,रायपुर काठाडीह मार्ग खुड़मुड़ा नदी पुल ग्राम उफरा अमलेश्वर कथा स्थल

02. टाटीबंध, रायपुर कुम्हारी चौक ग्राम परसदा ग्राम मगरघटा ग्राम भोथली अमलेश्वर कथा स्थल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp