PM E-Bus Service Scheme: प्रदूषण मुक्त बसों में सफर के लिए हो जाएं तैयार, केंद्र सरकार ने 240 ई-बसों को दी स्वीकृति |

PM E-Bus Service Scheme: प्रदूषण मुक्त बसों में सफर के लिए हो जाएं तैयार, केंद्र सरकार ने 240 ई-बसों को दी स्वीकृति

PM E-Bus Service Scheme: प्रदूषण मुक्त बसों में सफर के लिए हो जाएं तैयार, केंद्र सरकार ने 240 ई-बसों को दी स्वीकृति

Edited By :  
Modified Date: September 15, 2024 / 09:13 PM IST
,
Published Date: September 15, 2024 9:13 pm IST

रायपुर। PM E-Bus Service Scheme: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक परिवहन के लिए 240 ई-बसों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन बसों का संचालन राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों मंस सार्वजनिक परिवहन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम ई-बस सेवा योजना प्रारंभ की गई है।

Read More: सावधान जानलेवा बना डीजे! तेज आवाज से परेशान व्यक्ति ने किया सुसाइड, इधर ब्रेन हेमरेज से फट गईं शख्स के दिमाग की नसें 

राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर भारत सरकार द्वारा रायपुर के लिए 100, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई के लिए 50-50 तथा कोरबा के लिए 40 ई-बसें स्वीकृत की गई हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने बताया कि, सार्वजनिक परिवहन सेवा की इस अभिनव योजना में केंद्र सरकार द्वारा शहरों को बसों की खरीद तथा उनके संचालन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसका एक बड़ा हिस्सा शहरों में बस डिपो जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए भी खर्च किया जाएगा।

Read More: Periods Pain Home Remedies: क्या आप भी हैं पीरियड्स के असहनीय दर्द से परेशान, तो करें इन चीजों का सेवन, चुटकियों में मिलेगा दर्द से छुटकारा 

PM E-Bus Service Scheme: इस योजना के अंतर्गत तीन तरह की बसें स्टैंडर्ड, मीडियम और मिनी चलाई जाएंगी। विभिन्न राज्यों में शहरों की जनसंख्या के आधार पर बसों की संख्या निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि ई-बस सेवा प्रारंभ होने से छत्तीसगढ़ के शहरों में कम कार्बन उत्सर्जन से वायु गुणवत्ता में सुधार और पर्यावरण का संरक्षण होगा। कम ऊर्जा खपत और बेहतर ईंधन दक्षता के साथ ही नागरिकों को आरामदायक आवागमन की सुविधा सुलभ होगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो